आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 से 28 जनवरी तक - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 से 28 जनवरी तक

आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 से 28 जनवरी तक


शिवपुरी, 8 जनवरी 2025/ इस वर्ष भी 14 से 28 जनवरी 2025 के मध्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव का उ‌द्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर परम्परागत खेल-कूद और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। आनंद उत्सव कार्यक्रमों की जानकारी एवं विवरण संस्थान की  वेबसाइट www.anandsansthanmp.gov.in पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र या नगरीय क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी तथा विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी तक आयोजित किए जाएगें। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है। जिले के संपूर्ण कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता को नियुक्त किया है।

No comments:

Post a Comment