- The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 18, 2023

ग्राम रोजगार सहायकों के हित में प्रहलाद भारती ने मुख्यमंत्री से भेंट कर रोज़गार सहायकों का पत्र सौंपा

द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - लंबे समय से रोजगार सहायक प्रदेश के कई मंत्री, नेताओं को ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को नज़र अंदाज़ किया जाता रहा है। शुक्रवार को जब पोहरी के पूर्व विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्रह्लाद भारती के मार्गदर्शन में भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान ग्राम रोजगार सहायक संगठन के चार लोगों के प्रतिनिधि मंडल जिसमें राजेश रावत, अतिवल धाकड़ ,धर्मेन्द्र यादव,कल्यान धाकड़ को राज्यमंत्री दर्जा प्रह्लाद भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया कि ग्राम रोजगार सहायक विगत 12 वर्षों से अल्प मानदेय में सभी योजनाओं का कार्य समय पर कर रहे हैं। आप इनकी समस्याओं पर भी अमल करते हुए इनकी मांगे पूरी करें। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आपकी महापंचायत शीघ्र बुला रहा हूँ जिसमें कर्मचारियों में प्रथम नाम ग्राम रोजगार सहायकों का ही है। जल्द ही आपकी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। इस मुलाकात के पश्चात प्रह्लाद भारती का प्रदेश के सभी 23000 ग्राम रोजगार सहायकों की ओर से धन्यवाद देते हुए शिवपुरी रोजगार सहायक जिलाध्यक्ष राजेश रावत द्वारा कहा गया कि आपने ग्राम रोजगार सहायकों के हित में मुख्यमंत्री महोदय के सामने हमारी बात रखी उसके लिए मैं समस्त संघटन की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर कई रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment