शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा करीबन 80 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 1 लाख रुपये पकड़ी व 1200 लीटर लहान को किया नष्ट ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.03.2023 की शाम दौराने इलाका भ्रमण पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गूढर मे कंजर डैरा अछरौनी सोनी के कुआ पर अवैध रुप से शराव विक्री कर रहे है उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपिया रूबिया पत्नि रामलखन कंजर उम्र 37 साल निवासी विच्छू पहाडिया भटीपुरा जिला महोबा उ.प्र. हाल निवासी कंजर डैरा सोनी का कुआ अछरौनी के कब्जे से दो कैनो मे 40-40 लीटर जिसमे कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराव भरी हुई थी जिसकी करीबन कीमती 30,000 रुपये है व 06 प्लास्टिक के ड़्रमो को खोलकर देखा तो उनके अन्दर शराब बनाने का 1200 लीटर गुड़ का लहान भरा हुआ था जिसे मौके पर नष्ट किया गया ती मौके से शराब बनाने का एक लोहे का ड्रम, एक एल्यूमीनियम का देगचा , एक स्टील की परात जिसमे स्टील का पाइप लगा हुआ है बरामद की गई तथा उक्त आरोपिया के विरूध्द अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है ।
बरामद माल - दो कट्टियो मे 80 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव व 06 प्लास्टिक के ड्रमो मे करीवन 1200 लीटर गुड़ का लहान भरा हुआ था जिसे मौके पर नष्ट कर खाली 06 प्लास्टिक के खाली ड्रम , एक लोहे का ड्रम , एल्यूमीनिय का देगचा, एक स्टील की परात जिसमे स्टील का पाइप लगा हुआ है प्लास्टिक की लेजम आदि । कुल कीमती एक लाख रुपये का माल जप्त किया गया है ।
नोटः- 1,200 लीटर लहान जिसे मौके पर ही शराब बनाने की फैक्ट्री , सीमेन्ट की बनी हौदी आदि को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । कुल एक लाख रुपये का शराब का सामान जप्त किया गया ।
इनकी रही भूमिका - उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा , निरी. सुरेश शर्मा , सउनि अरूण कुमार वर्मा ,सउनि प्रकाश सिह कौरव , आर. 781 हेमसिह गुर्जर मय आर. आरक्षक 621 बनबारी भिलाला , आरक्षक 984 हीरेन्द्र प्रताप सिह , म.आर. 572 विशाखा शिन्दे ।
No comments:
Post a Comment