- The Sanskar News

Breaking

Tuesday, February 7, 2023

उदयपुर से बागेश्वर की यात्रा पर निकली वैष्णवी का शिवपुरी में युवाओं ने किया भव्य स्वागत 

द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - आज के समय में कोई भी मां - बाप अपनी बेटी को अकेले घर से बाहर भी नहीं निकलने देते हैं, लेकिन आज उदयपुर से पैदल चलकर अकेली शिवपुरी पहुंची राजस्थान की बेटी वैष्णवी खत्री का लालमाठी - फतेहपुर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वैष्णवी खत्री ने बताया कि यह यात्रा दहेज़ प्रथा को रोकने व हिंदू बहनों को जागरूक करने हेतु मैं उदयपुर से पैदल बागेश्वर धाम पहुंचकर प्रभु से यही प्रार्थना करूंगी की सभी जगह हमारे रंगीले राजस्थान की तरह प्रेम व एक दूसरे के प्रति भाईचारा बना रहे। इस मौके पर स्वागत करने पहुंचे युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात की हमारी बहन ने दहेज़ प्रथा जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ़ जो बिगुल फूंका है उसमें वो एक दिन जरूर सफल होंगी। स्वागत करने वालों में खरई से उनके साथ पैदल चलकर आए खरई बजरंग दल अध्यक्ष मलखानसिंह धाकड़, भाजयुमो मंत्री गोलू सोनी, बजरंग दल संयोजक खरई नरेंद्र वर्मा, संजीव बहादुरा, छोटू बरखेड़ा, छोटू चंदेल, सागर धाकड़, विशाल धाकड़ व विक्की सेन आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment