प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कार्यशाला आयोजित
शिवपुरी, 12 जनवरी 2023/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में गत दिवस जिला क्षय केन्द्र शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन तथा जिला क्षय अधिकारी एवं एचआईवी एड्स के नोडल अधिकारी डॉ.अल्का त्रिवेदी के द्धारा लैब टेक्निशियन के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ.पवन जैन द्धारा टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं टीबी जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में बताया गया। डॉ. अल्का त्रिवेदी ने बताया कि टीबी मरीज के सम्पर्क में रखने वाले परिवार के अन्य सदस्यों को टीबी की बीमारी होने का खतरा बना रहता है इसकी रोकथाम हेतु लेटेंट टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार के सदस्यों को टीपीटी प्रदाय की जाती है जिसमें बैट वेंड के अनुसार मरीज को दवा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही टीबी मरीज के रक्त सैंपल के द्वारा आईजीआरए टेस्ट किया जाता है।
मेडीकल ऑफिसर संकल्प जैन, लैब जगदीश गौरव एवं कल्याण कटारिया द्धारा समस्त सामुदायिक स्वा. केन्द्र के लैब टेक्निशियन एवं अक्षय प्लस टीम दीपक फाउंडेशन शिवपुरी के मैदानी कर्मचारियों को आई.जी.एम.आर.प्रशिक्षण दिया गया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सेनेटाइजेशन कार्यक्रम होटल मातोश्री में प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। जिसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सी.एच.ओ.) एवं ए.एन.एम. स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीबी की बीमारी के उन्मूलन एवं कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अल्का त्रिवेदी द्धारा सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम. को अधिक से अधिक संभावित टीबी मरीजों को खोजकर उपचार पर रखने के लिये प्रेरित किया गया। श्री इंद्रकुमार गुप्ता सीनियर टीबी लैब सुपरवाईजर द्धारा जांच एवं उपचार के संबंध में विस्तृत रूप से उपस्थित समुदाय को बताया गया।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में होटल टूरिस्ट विलेज में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन की अध्यक्षता एवं जिला क्षय अधिकारी एवं टीकाकरण अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, एनटीईपी जिला कार्यक्रम समन्वयक बालमुकुंद सिंह ठाकुर, इंद्र कुमार गुप्ता एसटीएलएस, एवं मुकेश शर्मा डीईओ इत्यादि की उपस्थिति में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की वर्ष 2022 की उपब्धियों के संबंध में समीक्षा की गई एवं वर्ष 2023 में विकासखण्ड बार टीबी उन्मूलन के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिये गये।
इस प्रकार ऑनलाईन कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. अल्का त्रिवेदी द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 तक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मरीज खोजकर टीबी उपचार पर रखे जाना है। साथ-साथ आम जनता को इस महामारी के प्रकोप से किस प्रकार बचा जाए इसके बारे में जागरूक करना है।
No comments:
Post a Comment