पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत एमपी टास पोर्टल पर विद्यार्थियों से आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 5, 2023

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत एमपी टास पोर्टल पर विद्यार्थियों से आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत एमपी टास पोर्टल पर विद्यार्थियों से आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
शिवपुरी, 5 जनवरी 2023/ अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत नवीन एवं नवीकरण वर्ष 2022-23 हेतु एनआईसी पोर्टल एवं एमपी टास पोर्टल विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 31 जनवरी तक खुला रहेगा।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं संस्था के प्राचार्य तथा सह नोडल अधिकारी अपनी संस्था एवं आपके अधीनस्थ संस्था के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के वर्ष 2022-23 के लिए एनआईसी पोर्टल एवं एमपी टास पोर्टल पर नवीन तथा नवीनीकरण विद्यार्थियों के आवेदन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर आवेदन कराया जाना सुनिश्चित कराए। जिससे समयावधि में छात्रवृत्ति स्वीकृत वितरण की कार्यवाही की जा सके।

No comments:

Post a Comment