न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिले में बाढ़, अतिवृष्टि आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07492-233881 है। ईमेल आईडी slrshivpuri@gmail.com है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राकेश ढोडी को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय किया गया है। किसी क्षेत्र में जलभराव एवं अतिवृष्टि से कोई समस्या होने पर कोई भी नागरिक इसी नंबर पर अपनी समस्या बता सकता है।
No comments:
Post a Comment