डी.पी.टी. टी.डी टीकाकरण अभियान 16-31 अगस्त तकजिले के 3364 स्कूलों में चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 14, 2022

डी.पी.टी. टी.डी टीकाकरण अभियान 16-31 अगस्त तकजिले के 3364 स्कूलों में चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान ।

द संस्कार न्यूज 14अगस्त2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान 16 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूलों में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त पालकों से अपील की है, 16 से 31 अगस्त तक आयोजित डी.पी.टी./टी.डी. अभियान में अपने 5, 10 एवं 16 साल के बच्चों को टीका लगवाकर जानलेवा बीमारी से बचाये। प्रदेश को डिप्थीरिया (गलगोटू) व टिटनेस जानलेवा बीमारी से मुक्त करने हेतु उक्त अभियान जिले में चलाया जा रहा है। डीपीटी व टीडी का टीका पूर्ण सुरक्षित, लाभकारी एवं दर्द रहित हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के तहत् 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक-बालिकाओं को टिटनस एवं अडल्ट डिप्थीरिया की बीमारी से बचाव हेतु डी.पी.टी./टी.डी. वैक्सीन का एक डोज से टीकाकृत किया जायेगा। 5 साल, 10 साल एवं 16 साल आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो कक्षा 1, 5 एवं 10 वीं में अध्ययनरत् हैं उन्हें या इन कक्षाओं में न होते हुये भी किसी अन्य कक्षा में अध्ययनरत् हैं, उन्हें भी डी.पी.टी./ टी.डी. वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदि कल्याण विभाग के समन्वय से जिले के 3364 स्कूलों में चलाया जाएगा छूटे हुये 20733 बच्चों को डीपीटी का टीका एवं 30745 बच्चों को टिटनेस का टीका लगाया जाएगा, इस हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली है, प्रशिक्षण, विस्तृत कार्ययोजना भी बना ली गई है। 05-06 वर्ष के छूटे हुये बच्चों को डीपीटी का टीका एवं 10-11 व 16-17 वर्ष के बालक-बालिकाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment