शिवपुरी -शनिवार की रात को हुई लगातार बारिश के बाद शिवपुरी शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अतिवृष्टि बाढ़ आपदा नियंत्रण एवं बचाव के लिए रविवार को सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई कराई जाए। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के तालाब है जहां अधिक वर्षा की स्थिति में पहुंचना कठिन होता है वहां जरूरी सामग्री रखें और होमगार्ड की मदद लें। सूचना तंत्र इस प्रकार का होना चाहिए कि कहीं भी जानकारी मिलने पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को बताएं। इसके अलावा ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां जरूरत होने पर लोगों को शिफ्ट किया जा सके।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए सभी एसडीएम को मुनादी कराने का कहा है। जहां जलभराव वाले क्षेत्र हैं ऐसे स्थानों पर नागरिक ना जाए। सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाएं। जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 07492 233881 है इसको प्रसारित करें जिससे कहीं जलभराव की स्थिति से समस्या होने पर लोग संपर्क कर सकें। बैठक में सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं कहीं भी आपात स्थिति निर्मित होने पर प्रशासन और पुलिस की टीम समय पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment