न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - मानसून का आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.डाकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही.फीडरों पर 14 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.डाकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से आज प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक गांधी कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, कमलागंज, बाबू क्वाटर, विवेकानंद, हाथीखाना, रामबाग कॉलोनी, खुडा, न्यू द्ववारिकापुरी कॉलोनी, ग्वालियर वायपास, नमोनगर, न्यू ब्लॉक, कस्टमगेट, नबावसाहब रोड, कोर्ट रोड, जल मंदिर के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment