कबीर पुरस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु प्रविष्टि आमंत्रित । - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 1, 2022

कबीर पुरस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु प्रविष्टि आमंत्रित ।

द संस्कार न्यूज 02अगस्त2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -, मध्य प्रदेश के हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु बुनकरों द्वारा स्वयं उत्पादित प्रविष्टि आमंत्रित की जाती है बुनकर व्दारा प्रस्तुत की जाने वाली प्रविष्टियों का लूम पर बुनाई करते हुए फोटो तथा बुनकर का आईडी प्रमाण पत्र तथा सत्यापित मूल निवासी प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
जिला हाथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक ने बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार राशि पचास हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार राशि रुपये पच्चीस हजार का प्रावधान है। अधिक से अधिक स्वयं द्वारा उत्पादित प्रविष्टियां निर्धारित प्रारूप पर सहपत्रों सहित 25 अगस्त 2022 तक जिला हाथकरघा कार्यालय शिवपुरी पोहरी रोड शिवपुरी में जमा कराएं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment