शिवपुरी. देहात थानांतर्गत बीटीआई के पीछे एक सूने मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 9, 2022

शिवपुरी. देहात थानांतर्गत बीटीआई के पीछे एक सूने मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

 द संस्कार न्यूज 9 जुलाई  2022
 न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 

शिवपुरी-बीआईटी के पीछे शार्ट सर्किट से आग लग गई।आगजनी में घर में जला पूरा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि जब मकान में आग लगी तब मकान में कोई नहीं था। अन्यथा यह हादसा बेहद गंभीर रूप धारण कर सकता था।

जानकारी के अनुसार बीटीआई के पीछे बबले खान नामक व्यक्ति के मकान में गुरू-शुक्रवार की दरम्यानी रात अचानक आग लग गई। आगजनी के समय मकान में कोई नहीं था। 

बबले खान के पड़ौसी हसन खान के अनुसार बबले खान मझेरा पंचायत से चुनाव लड़ रहे हैं, इस कारण वह पूरे परिवार के साथ वहां गए हुए हैं। वहीं मकान में रहने वाला किराएदार मतदान करने के लिए सेसईपुरा गया हुआ है। 

इसी क्रम में रात करीब दो बजे उसकी पत्नी ने उसे जगाया कि कहीं से कुछ जलने की बदबू आ रही है। इस पर वह सामान्य आग समझ कर सो गए लेकिन कुछ देर बाद ही धमकों की आवाज आना शुरू हो गई। 

इस पर हसन खान ने घर के बाहर आकर देखा तो बबले खान के मकान से आग की लपटें उठ रही थीं। हसन ने पड़ौसियों को जगाया और फायर बिग्रेड, डायल-100 आदि को फोन किया।

 बकौल हसन फायर बिग्रेड वालों का कहना था कि उनकी दो गाड़ियां खराब पड़ी हुई हैं। एक गाड़ी धौलागढ़ गई है, इसलिए वह आग बुझाने नहीं आ पाएंगे। इस पर लोगो ने मकान की छत पर रखी सिंटेक्स की टंकी से पानी डालकर बमुश्किल आग बुझाई।

 आगजनी में पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि मकान की पूरी छत जमींदोज हो गई। 

हसन खान के अनुसार उसने मकान का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला अन्यथा आग गैस सिलेंडर में लगने या गैस लीक होने से हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

No comments:

Post a Comment