शिवपुरी, मतदाताओं को मतदाता सूची का वितरण किया जाना है। मतदाता सूची का वितरण समय पर किया जाए। यह निर्देश शनिवार की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने बैठक में उपस्थित सभी प्राधिकृत कर्मचारियों को दिये।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने समस्त बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण 11 जुलाई तक होना चाहिए। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे और यदि पर्ची वितरण किसी क्षेत्र में नहीं हुआ है तो उसका कारण भी बताएंगे। यदि किसी मतदाता ने किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया है या किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है ऐसी स्थिति में पर्ची वितरित नहीं हो पाई है तो उसकी जानकारी प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 5-5 वार्ड में निगरानी के लिए एक राजस्व अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी आयोग के निर्देशों का पालन करें और समय पर मतदाता पर्ची का वितरण करें।
No comments:
Post a Comment