शासकीय पीजी कॉलेज में सारणीकरण आज। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 13, 2022

शासकीय पीजी कॉलेज में सारणीकरण आज।

 द संस्कार न्यूज 14 जुलाई  2022
 न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 


शिवपुरी - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत आज शासकीय पीजी कॉलेज में सारणीकरण का कार्य किया जाएगा। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पंच, सरपंच ,जनपद के निर्वाचन का सारणीकरण की कार्यवाही आज शासकीय पीजी कॉलेज में प्रातः 9:30 बजे से की जाएगी। 

संबंधित अभ्यर्थी और अभ्यर्थियों के एजेंट को गेट नंबर 4 से एंट्री रहेगी। 

इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों की एंट्री गेट नंबर 3 से की जाएगी। सारणीकरण की कार्यवाही कॉलेज के नवीन भवन में संपन्न होगी।

No comments:

Post a Comment