न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी
शिवपुरी - नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले के साथ नगरीय निकाय करैरा, मगरोनी, पोहरी, बैराड़, कोलारस, पिछोर और शिवपुरी में मतदान संपन्न हुआ।
शिवपुरी नगर पालिका सहित अन्य 6 नगर परिषद में दूसरे चरण में हुए मतदान में कुल 71% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।
दूसरे चरण में संपन्न हुए चुनाव की मतगणना की तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी नगर पालिका में 157 मतदान केंद्र बनाए गए।
करैरा में 29, मगरौनी 24, पोहरी 19, बैराड़ 21, कोलारस 24 एवं पिछोर 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें करेरा में 72.60, मगरोनी में 82.83, पोहरी में 86.87, बैराड़ 80.64, कोलारस 76.69 पिछोर 80.56 व शिवपुरी नगरीय निकाय में 66.33 मत प्रतिशत रहा।
निकाय निर्वाचन के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और व्यवस्थाएं देखी।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सुबह से ही शिवपुरी नगरपालिका क्षेत्र के मतदान केंद्रों के भ्रमण पर निकले और जहां कहीं भी कुछ शिकायत मिली, वहां समस्या का समाधान किया।
संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी की गई। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम ने मुस्तैदी से काम किया।
वार्डवार निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई ताकि कहीं कोई समस्या होने पर तत्काल सूचना मिल सके।
पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला वही बुजुर्ग वह दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया।
नगरीय निकायों में सर्वाधिक मतदान पोहरी में हुआ जबकि सबसे कम शिवपुरी नगर पालिका में मत प्रतिशत रहा।
No comments:
Post a Comment