आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित। - The Sanskar News

Breaking

Monday, July 11, 2022

आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित।

 द संस्कार न्यूज 11 जुलाई  2022 
न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 

शिवपुरी - जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया है।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी गुड्डा उर्फ हसीन उर्फ सूटर पुत्र अब्दुल हफीज खां निवासी इमामबाड़ा थाना देहात शिवपुरी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।

No comments:

Post a Comment