जन्मदिन के उपलक्ष में पौधरोपण किया गया - The Sanskar News

Breaking

Monday, July 25, 2022

जन्मदिन के उपलक्ष में पौधरोपण किया गया

जन्मदिन की खुशी में हेमंत धाकड़ पत्रकार द्वारा किरार छात्रावास शिवपुरी में पौधारोपण किया गया जिसमें सभी मित्रगण उपस्थित रहे एवं हेमंत ने बताया कि जीवन में हर इंसान को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे वायु स्वच्छ वातावरण शुद्ध रहता है और हमें स्वच्छ हवा एवं जीवन जीने की प्रतिक्रिया मिलती है हेमंत धाकड़ के सभी दोस्त जितेंद्र, जसवंत धाकड़ ,राधेश्याम धाकड़, रामभरत छात्रावास चौकीदार ,वृंदावन धाकड़ ,रामसेवक गुर्जर,   राहुल धाकड़ आशीष मेहता, प्रमोद यूनियन शाखा, बैंक              मंगल एसबीआई शाखा बैंक ,चंचल त्रिवेदी मैनेजर,, अमन धाकड़ नवजीवन हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर, कपिल धाकड़ नर्सिंग स्टाफ, कल्पना यादव बाबुलामुखी कॉलेज ग्वालियर प्रोफेसर, सभी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment