छत की बिंडी पर गिरी आकाशीय बिजली मकान हुआ क्रैक| - The Sanskar News

Breaking

Monday, July 25, 2022

छत की बिंडी पर गिरी आकाशीय बिजली मकान हुआ क्रैक|

द संस्कार न्यूज 25जुलाई 2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी में मां शारदा कॉलोनी फतेहपुर में 26 नंबर कोठी के आगे राजकुमार मुद्गल के दो मंजिल मकान मकान पर सोमवार को लगभग 1:30 बजे आकाश से बिजली गिरने से मकान की एक साइड की बाउंड्री छतिग्रस्त हो चुकी है तथा विद्युत बायर, डिश एंटीना और विद्युत की कई सामग्री खराब हो गई है| तथा मकान में भी कई तरह की दरार पड़ गई है लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई यह घटना हुई उस दौरान मकान में लगभग 6 सदस्य अंदर भी थे |लेकिन किसी के यहां भी किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है
तथा इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रार्थी राजकुमार मुद्गल तथा राकेश मुद्गल ने तहसील शिवपुरी में भी घटना का आकलन कर कार्यवाही करने को आवेदन दिया है|

No comments:

Post a Comment