मतदाताओं की पहचान के लिए दस्तावेज निर्धारित। - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 12, 2022

मतदाताओं की पहचान के लिए दस्तावेज निर्धारित।

 द संस्कार न्यूज 13 जुलाई  2022 
न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 

शिवपुरी-  राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन - 2022 के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची जारी की है। 

आज 13 जुलाई को नगरपालिका परिषद शिवपुरी एवं नगर परिषद बैराढ़, कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी एवं मगरौनी में होने वाले मतदान के लिए मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज से अपनी पहचान स्थापित कर मतदान कर सकेंगे।

मतदाताओं से अपील की गई है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान- पत्र, राशन कार्ड सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी, बैंक, किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र पीएएन कार्ड, राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक, विधवा, आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र, फोटोयुक्त आधार कार्ड, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, राज्य निर्वाचन आयोग के ष्चुनावष् एप जनित ई- फोटो मतदाता पर्ची और बायोमैट्रिक डिवाइस पर आधार नम्बर से पहचान स्थापित करने के लिए उक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ में लाकर नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment