न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी
शिवपुरी - नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में दूसरे और अंतिम चरण में 13 जुलाई को नगरपालिका परिषद शिवपुरी एवं नगर परिषद बैराढ़, कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी एवं मगरौनी में कुल 278 मतदान केन्द्रों पर दो लाख 69 हजार 996 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
इसमें 1 लाख 40 हजार 440 पुरूष, 1 लाख 29 हजार 534 महिला एवं 22 अन्य मतदाता शामिल है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान ई.व्ही.एम. के माध्यम से होगा।
मतदाता को आयोग द्वारा निहित 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना है।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के 157 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 44 हजार 44 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिसमें 74 हजार 948 पुरूष, 69 हजार 85 महिला एवं 11 अन्य मतदाता शामिल है।
जबकि नगर परिषद बैराड़ के 29 मतदान केन्द्रों पर 21 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार कर उपयोग करेंगे। जिसमें 11 हजार 412 पुरूष, 10 हजार 461 महिला एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।
नगर परिषद कोलारस के 15 मतदान केन्द्रों पर 8 हजार 976 मतदाता, जिसमें 4 हजार 700 पुरूष एवं 4 हजार 274 महिला एवं दो अन्य मतदता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
नगर परिषद करैरा के 19 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 672 मतदाता, जिसमें 7 हजार 632 पुरूष, 7 हजार 40 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर परिषद पिछोर के 17 मतदान केन्द्रों पर 12 हजार 45 मतदाता, जिसमें 6 हजार 200 पुरूष, 5 हजार 843 महिला एवं अन्य दो मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
नगर परिषद पोहरी के 17 मतदान केन्द्रों पर 12 हजार 602 मतदाता, जिसमें 6 हजार 487 पुरूष एवं 6 हजार 115 महिला मतदाता तथा नगर परिषद मगरौनी के 24 मतदान केन्द्रों पर कुल 17 हजार 811 मतदाता, जिसमें 9 हजार 103 पुरूष एवं 8 हजार 704 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment