इन्डियन वेटरन्स ओर्गनाईजेशन का हुआ गठन। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, July 17, 2022

इन्डियन वेटरन्स ओर्गनाईजेशन का हुआ गठन।

शिवपुरी -इन्डियन वेटरन्स ओर्गनाईजेशन शिवपुरी म प्र के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुये कैप्टन गजेंद्र सिंह परमार को तहसील करैरा का अध्यक्ष, वेटरन महेश दास बैरागी को तहसील बदरवास का अध्यक्ष  
 और वेटरन धर्मेन्दृ सिंह राजावत को तहसील शिवपुरी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने शुभ कामनाऐं  
देते हुए कहा कि आप सभी अपना सक्रिय योगदान देते हुए संगठन को मजबूत करेंगे। संगठन का विस्तार करते हुये हमारे भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधबाओं तथा पूर्व सैनिकों के बच्चों की हर सम्भव मदद करेंगे।

No comments:

Post a Comment