पत्र लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता की अपील। - The Sanskar News

Breaking

Monday, July 11, 2022

पत्र लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता की अपील।

 द संस्कार न्यूज 11 जुलाई  2022 
न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 

शिवपुरी - भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान" वर्ष 2022-23 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन  01 जुलाई से 31अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। 

इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय "Vision for India 2047" निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमें अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियाँ रखी गई है। 

इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उप श्रेणियाँ रखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिन्दी/ अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक/ अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/साधारण डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है। 

प्रवर अधीक्षक/ अधीक्षक डाकघर का पता अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 01 जनवरी 2022 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। 

मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ, तीन प्रविष्टियों को क्रमश: ₹25,000/-, ₹10,000/- एवं ₹5,000/- से पुरस्कृत किया जाएगा एवं चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। 

महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उप श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियो को क्रमश: ₹50,000/-, ₹25,000/- एवं ₹10,000/- से सम्मानित किया जाएगा। 

पत्र लेटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख दिनांक 31अक्टूबर 2022 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किए गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 31 अक्टूबर को एवं अखिल भारतीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 25 दिसंबर को घोषित किया जायेगा।

 मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों से "अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान" से जुड़ने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment