पोहरी -भटनावर में प्रत्याशी निशा विवेक पालीवाल, सपना शैतान सिंह धाकड़ मैं आज चौकी भटनावर क्षेत्र में दोनों पक्षों के प्रत्याशी पतियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया जिस पर से पुलिस एवं प्रशासन एसडीओपी पोहरी एसएस मुमताज थाना प्रभारी पोहरी उप निरी जितेंद्र चंदेलिया चौकी प्रभारी भटनावर उप निरी विनोद यादव तहसीलदार पोहरी लता पाल के द्वारा दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया मामले को सुलझाया गया दोनों पक्षों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी गई की आचार संहिता एवं बाउंड ओवर का उल्लंघन करने, शांति भंग करने, पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं भटनावर क्षेत्र के ग्राम भटनावर, माल बर्वे नोहटा खुर्द मेहरा रामपुरा में पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त रुप से समस्त बल का फ्लैग मार्च किया गया एवं लोगों को शांति पूर्वक बिना भय एवं लालच के मतदान करने के लिए समझाया गया
Tuesday, July 5, 2022

आपसी रंजिश का डर मांगी पुलिस की मदद ।
Tags
# बैराड़ ब्यूरो
Share This
About पोहरी ब्यूरो
बैराड़ ब्यूरो
Labels:
बैराड़ ब्यूरो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment