ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में 18 जुलाई को ग्राम न्यायालय का आयोजन । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 16, 2022

ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में 18 जुलाई को ग्राम न्यायालय का आयोजन ।

द संस्कार न्यूज 16/जुलाई/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम न्यायालय की बैठक आयोजित की जाएगी। यह ग्राम न्यायालय ग्राम पंचायत भवनों में लगाए जाएगें।
न्यायाधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी श्री श्वेता मिश्रा ने बताया है कि ग्राम न्यायालय के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। जिसके तहत 18 जुलाई को ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में तथा 05 अगस्त को ग्राम पंचायत सुभाषपुरा में ग्राम न्यायालय की बैठक होगी तथा 22 अगस्त को ग्राम पंचायत सुरवाया, 29 अगस्त को ग्राम पंचायत सिरसौद में एवं 09 सितम्बर को ग्राम पंचायत सुभाषपुरा में, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में तथा ग्राम पंचायत भवन 26 सितम्बर को ग्राम पंचायत सुरवाया में ग्राम न्यायालय की बैठक होगी।

No comments:

Post a Comment