[20/06, 8:25 pm] +91 90987 82662: समाचार
मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में रहेगा अवकाश
शिवपुरी, 20 जून 2022/ राज्य शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 में मतदान दिवस में जिले के संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 25 जून, एक जुलाई और 8 जुलाई को मतदान होगा।
समाचार क्रमांक 126/2022 ---00---
समाचार
नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष 2022 ईव्हीएम के रेण्डमाईजेशन 22 जून को
शिवपुरी, 20 जून 2022/ नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 हेतु ईव्हीएम के रेण्डमाईजेशन 22 जून को कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के पालन में शिवपुरी जिले के नगरीय निकायों के प्रथम एवं द्वितीय दोनों चरणों का रेण्डमाईजेशन 22 जून 2022 को एनआईसी व्हीसी कक्ष में दोपहर 01 बजे किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष स्वयं अथवा प्रतिनिधि इस ईव्हीएम रेण्डमाईजेशन में आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 127/2022 ---00---
समाचार
उर्वरक अमानक पाए जाने पर विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध
शिवपुरी, 20 जून 2022/ जिले में इंडियन फार्मरर्स फर्टिलाईजर कॉ.लि.जगतसिंहपुर उडीसा की उर्वरक प्रदायक कंपनी का डीएपी उर्वरक प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि जिले में विक्रेता म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मार्या.भण्डारण केन्द्र कोलारस से इंडियन फार्मरर्स फर्टिलाईजर कॉ.लि.जगतसिंहपुर उडीसा की उर्वरक प्रदायक कंपनी का डीएपी उर्वरक का नमूना लिया गया था। जो प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए 03 लॉट के उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 128/2022 ---00---
समाचार
पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदनों की अंतिम तिथि अब 30 जून
शिवपुरी, 20 जून 2022/ पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदनों की अंतिम तिथि अब 30 जून निर्धारित की गई है।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पिछडा वर्ग के जो छात्र विदेश में रहकर पढ़ाई करना चाहते है उन्हें शासन की ओर से मदद मिलेगी। इसके लिए आवेदन किए जा सकते है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदनों की अंतिम तिथि 20 जून तक निर्धारित की गई थी।
समाचार क्रमांक 129/2022 ---00---
समाचार
जिले में अभी तक 72.67 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी, 20 जून 2022/ शिवपुरी जिले में 01 जून 2022 से अभी तक 72.67 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 76.22 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 113 मि.मी., बैराड़ में 54 मि.मी., पोहरी में 114 मि.ली., नरवर में 136 मि.मी., करैरा में 32 मि.मी., पिछोर में 78 मि.मी., कोलारस 74 मि.मी., बदरवास में 24 मि.मी. तथा खनियांधाना में 29 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
समाचार क्रमांक 130/2022 ---00---
समाचार
प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी ने नगरपालिका परिषद शिवपुरी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही का अवलोकन किया
शिवपुरी, 20 जून 2022/ प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी द्वारा नगरपालिका परिषद शिवपुरी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात जनपद पंचायत बदरवास के लिये प्रस्थान कर बदरवास मॉडल स्कूल में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया।
प्रेक्षक श्री तिवारी ने नगर परिषद रन्नोद पहुंचकर तहसील कार्यालय में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य का अवलोकन किया गया, इसके पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद में स्थित स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण स्थल/सामग्री वापस स्थल, मतगणना स्थल का मुआयना किया गया, साथ ही मतदान केन्द्र क्रमांक 04.05,06.07 एवं 11 का निरीक्षण कर व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात जनपद पंचायत खनियाधाना के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियाधाना में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया एवं निर्वाचन हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण स्थल/ सामग्री वापिसी स्थल, मतगणना स्थल का मुआयना किया गया। इसके पश्चात खनियाधाना के मतदान केन्द्र क्रमांक 02,03,05,06,09 का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
समाचार क्रमांक 131/2022 ---00---
समाचार
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कोर टीम गठित
शिवपुरी, 20 जून 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सुव्यवस्थित संपन्न कराये जाने हेतु एवं निर्वाचन कार्य में संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। उक्त कोर टीम 21 जून को आयोजित होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ कक्षों में प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु गठित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कोर टीम में प्राध्यापक प्रो.एस.एस.राठौर, सहायक प्राध्यापक प्रो.अरविंद शर्मा, प्रो.राकेश शाक्य, सहा.प्राध्यापक प्रो.विकास, सहा.प्राध्यापक प्रो.एस.एस.मौर्य, सहा.प्राध्यापक प्रो.राघवेन्द्र गर्ग, प्रो.दिग्विजय सिंह, बीईओ मनोज निगम, व्याख्याता अशोक गुप्ता, उ.मा.शिक्षक दिलीप सक्सेना शामिल है।
समाचार क्रमांक 131/2022 ---00---
[21/06, 8:43 pm] +91 90987 82662: समाचार
आठ आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित
शिवपुरी, 21 जून 2022/ जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आठ आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह एवं एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी मस्तू पुत्र देवेन्द्र बौहरे निवासी थाना रन्नौद, पप्पू उर्फ दामोदर बैरागी पुत्र प्रीतम बैरागी निवासी गोपालपुर, शेरा उर्फ शेरसिंह पुत्र स्व.रूप सिंह सिक्ख निवासी मोहम्मदपुर, शहजाद खां पुत्र असगर खां निवासी थाना रन्नौद, धर्मेन्द्र पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम मनका थाना पिछोर, घनश्याम पुत्र गोपीराम खंगार निवासी ग्राम कालीपहाड़ी थाना सीहोर, संजीव लोधी पुत्र हजरत लोधी निवासी सिरसौना थाना करैरा को तीन माह के लिए तथा जुगल राठौर उर्फ खचेरा पुत्र चिम्मनलाल राठौर को एक बर्ष के लिए जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।
समाचार क्रमांक 132/2022 ---00---
समाचार
जिले में अभी तक 84.78 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी, 21 जून 2022/ शिवपुरी जिले में 01 जून 2022 से अभी तक 84.78 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 76.22 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 113 मि.मी., बैराड़ में 54 मि.मी., पोहरी में 114 मि.ली., नरवर में 140 मि.मी., करैरा में 34 मि.मी., पिछोर में 114 मि.मी., कोलारस 76 मि.मी., बदरवास में 58 मि.मी. तथा खनियांधाना में 60 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
समाचार क्रमांक 133/2022 ---00---
समाचार
इन स्थानों पर आज एवं कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 21 जून 2022/ आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना एवं रोनाखेड़ी फीडर पर 22 एवं 23 जून जून को तथा 11 के.व्ही. इन्डस्ट्रीय एरिया बड़ौदी पर 22 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना एवं रोनाखेड़ी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र नोहरीकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही. इन्डस्ट्रीय एरिया बड़ौदी फीडर के बंद रहने से आज शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक इन्डस्ट्रीय एरिया बड़ौदी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 134/2022 ---00--
समाचार
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पटेल पार्क में किया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
शिवपुरी, 21 जून 2022/ युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मंगलवार को टीवी टावर रोड स्थित पटेल पार्क पर मनाया गया।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के उपनिदेशक श्री एस.एन.जयंत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक मनाया गया। इसके लिये भारत सरकार द्वारा चयनित 75 ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
श्री जयंत ने बताया कि इस वर्ष 21 जून को मानवता के लिये योग विषय को लेकर शिवपुरी जिले में भी जिला प्रशासन, एनएसएस, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन, सामाजिक संस्थाओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों युवा व महिला मंडलों के सहयोग से जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस पर स्थानीय पटेल पार्क टीवी टावर रोड, शिवपुरी में एनएसएस व चाइल्ड लाइन व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है।
उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा व लोगों से प्रतिभागिता कर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 135/2022 ---00---
समाचार
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज
शिवपुरी, 21 जून 2022/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराये जाने हेतु 22 जून को दो पालियों में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के कक्ष क्रमांक 5 में आयोजित किया जाएगा।
22 जून को शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, बदरवास एवं बैराड़ के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक तथा करैरा, नरवर, मगरौनी, पिछोर एवं खनियांधाना के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए जिला, जनपद एवं नगरीय निकाय स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है।
समाचार क्रमांक 136/2022 ---00---
समाचार
कक्षा दसवीं की विज्ञान विषय की पूरक परीक्षा 2 जुलाई को
शिवपुरी, 21 जून 2022/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल पूरक परीक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा अब 2 जुलाई को होगी। पूर्व में यह 1 जुलाई 2022 को निर्धारित थी।
परीक्षा कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की समय सारणी को दृष्टिगत रखते हुए संशोधन किया गया है। शेष विषय की परीक्षाएँ निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही ली जायेगी।
समाचार क्रमांक 137/2022 ---00---
समाचार
महापौर और पार्षदों के लिए विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक
शिवपुरी, 21 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मुक्त निर्वाचन प्रतीक निर्धारित कर दिए गए हैं। यह मुक्त निर्वाचन प्रतीक उन प्रतीकों के अतिरिक्त होंगे, जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित हैं।
महापौर के लिए विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक
नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट,बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूँ की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफकेस, गैसस्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन और बेलन।
नगरीय निकायों के पार्षद के लिए विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक
केक, कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लेक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बॉक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, डीजल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैची, बाल्टी, कमीज, फ्रॉक, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेव और प्रेस।
समाचार क्रमांक 138/2022 ---00---
समाचार
मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व शराब की दुकानें बंद होंगी
शिवपुरी, 21 जून 2022/ त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण तथा शालीन वातावरण में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शराब की दुकानें मतदान के समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाएंगी तथा इस अवधि में शराब का क्रय विक्रय पूर्णता प्रतिबंधित किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए मतदान जनपद पंचायत खनियाधाना एवं बदरवास अंतर्गत 25 जून को संपन्न कराया जाएगा। इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पंचायत आम निर्वाचन के समय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकानें संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व बंद रखी जाएंगी। जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के मामले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि में शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। जिन ग्राम पंचायतों में आम निर्वाचन संपन्न होना है उन ग्राम पंचायतों की सीमा से 5 किलोमीटर की अवधि में आने वाली समस्त शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी।
समाचार क्रमांक 139/2022 ---00---
No comments:
Post a Comment