लोकगीतों के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 7, 2022

लोकगीतों के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश ।

द संस्कार न्यूज 08/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री एन.के.जैन के मार्गदर्शन में कलापथक दल के द्वारा आज मंगलवार को जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम मायापुर, राजापुर एवं बिलोंदरा में लोकगीतों में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
कलापथक दल के द्वारा आम चुनाव में मतप्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं में जागरूकता के लिए लोकगीत-संगीत का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रमुख कलाकार श्री विनोद श्रीवास्तव ने लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर लोकगीत ‘‘सिर धुन-धुन पछताहो, बहना ऐसो मौका ना पाहो’’ एवं ‘‘चलो करें हमसब मतदान’’ आदि लोकगीतों की प्रस्तुति दी। सभी युवा मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं से इस अवसर का लाभ उठाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment