मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3 एवं 4 की सूचियों का सत्यापन 11 जून को । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 7, 2022

मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3 एवं 4 की सूचियों का सत्यापन 11 जून को ।

द संस्कार न्यूज 08/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 के मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3 एवं 4 की सूचियों का सत्यापन 11 जून को जनपद पंचायत मुख्यालयों पर दो पालियों में किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) श्री उमराव सिंह मरावी ने बताया कि संबंधित कार्यालय प्रमुख सूची में संलग्न अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने की सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment