न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराये जाने हेतु 22 जून को दो पालियों में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के कक्ष क्रमांक 5 में आयोजित किया जाएगा।
22 जून को शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, बदरवास एवं बैराड़ के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक तथा करैरा, नरवर, मगरौनी, पिछोर एवं खनियांधाना के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए जिला, जनपद एवं नगरीय निकाय स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है।
No comments:
Post a Comment