पूर्व बीजेपी पार्षद की गली में आरसीसी रोड नली सहित वार्ड वासी बरसात में अन्य लोगो के बुरे हालात । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, June 30, 2022

पूर्व बीजेपी पार्षद की गली में आरसीसी रोड नली सहित वार्ड वासी बरसात में अन्य लोगो के बुरे हालात ।

द संस्कार न्यूज01 /07/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड- नगरीय निकाय बैराड़ के वार्ड न :11 के हालत बद से बद्तर हो चुके है । खंभों पर लगी लाइट सिर्फ लाइट ही है जोकि ना रोशनी देती हैं  जिसका भुगतान नगरीय निकाय  प्रशासन करता है गलियों में लाइट ना होने के कारण अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं जैसे की चोरी और अन्य घटना।
पूर्व पार्षद श्रीमती सुखिया सेन ने इस मुद्दे को नहीं उठाया और अपने घर से 100 मीटर की दूरी तक आरसीसी खरंजा नालीदार बनवाया हुआ है।
जैसा कि मालूम हो इस एरिया  में मजदूर वर्ग निवासरत है आवाज उठाने वाले लोगों को डांट दिया जाता है आखिर दोबारा जनता बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का चुनाव किस आधार पर करेगी।

No comments:

Post a Comment