न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी द्वारा नगरपालिका परिषद शिवपुरी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात जनपद पंचायत बदरवास के लिये प्रस्थान कर बदरवास मॉडल स्कूल में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया।
प्रेक्षक श्री तिवारी ने नगर परिषद रन्नोद पहुंचकर तहसील कार्यालय में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य का अवलोकन किया गया, इसके पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद में स्थित स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण स्थल/सामग्री वापस स्थल, मतगणना स्थल का मुआयना किया गया, साथ ही मतदान केन्द्र क्रमांक 04.05,06.07 एवं 11 का निरीक्षण कर व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात जनपद पंचायत खनियाधाना के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियाधाना में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया एवं निर्वाचन हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण स्थल/ सामग्री वापिसी स्थल, मतगणना स्थल का मुआयना किया गया। इसके पश्चात खनियाधाना के मतदान केन्द्र क्रमांक 02,03,05,06,09 का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment