न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिहं चंदेल साहब व्दारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांती पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु अबैध शराब माफियाओं पर शक्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशो के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण भूरिया साहब के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्री संजय चतुर्वेदी साहब के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिनारा को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि सिकंदरा तरफ से एक मोटर साइकिल होन्डा जिसका नंबर MP32MJ2726 पर एक व्यक्ति अवैध जहरीली शराब चुनाव में ख़पत करने दिनारा तरफ आ रहा है मुखबिर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु पुलिस टीम ने सिकंदरा बेरियर पर चेकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान मुखविर की बताई हुलिया का एक व्यक्ति आता दिखा जो पुलिस के रोकने पर गाड़ी लेकर भागने लगा जिसका फोर्स की मदद से पीछा कर पकड़ा कब्जे से 25 लीटर (ओ .पी .) एवं मोटर साइकिल कुल किमती 47500 की जप्त की गई उक्त व्यक्ति ने अपना नाम नीलेश कंजर पुत्र उदय सिंह उम्र 25 साल निवासी सनोरा थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुध्द अपराध क्रमांक 140/22धारा 49(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव एवं उनकी टीम सउनि सतीश जयन्त चौकी प्रभारी थनरा, स उ नि संजय भगत, स उ नि हरवीर सिंह ,प्रधान आर अशोक तिवारी , आर आशीष शर्मा, आर.पीकेश ,आर मनीष ,आर अमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment