निर्वाचन प्रेक्षक श्री तिवारी शिवपुरी आये । - The Sanskar News

Breaking

Monday, June 6, 2022

निर्वाचन प्रेक्षक श्री तिवारी शिवपुरी आये ।

द संस्कार न्यूज 07/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ 
शिवपुरी -राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिये राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अनूप तिवारी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री तिवारी त्रि-स्तरीय निर्वाचन की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। निर्वाचन प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी सर्किट हाउस में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नंबर 9425150438 है। कोई व्यक्ति निर्वाचन संबंधी कोई जानकारी के लिए प्रेक्षक से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उनका लाइजनिंग अधिकारी नापतोल अधिकारी आरके चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। श्री चतुर्वेदी से 98272 79984  पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment