न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री एन.के.जैन के मार्गदर्शन में कलापथक दल के द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को जनपद पंचायत नरवर के ग्राम पंचायत करई में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को सारे काम छोड़ कर मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री विनोद श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को बताया कि अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए। अपना वोट स्वयं के विवेक से डालें और किसी बहकावे, प्रलोभन, दबाव में आए बगैर निर्भीक होकर मतदान करें।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा और अन्य योजनाओं के चल रहे तालाब निर्माण कार्य स्थल पर जाकर ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। उन्हें बताया गया कि वे अपने गांव में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान करें।
No comments:
Post a Comment