मतदाता निर्भीक होकर करें मतदानपंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण । - The Sanskar News

Breaking

Friday, June 24, 2022

मतदाता निर्भीक होकर करें मतदानपंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण ।

द संस्कार न्यूज  25जून  2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी  - त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री बसंत प्रताप सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। मतदान जरूर करें। शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्‍द्र में ही मतगणना होगी।
राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री सिंह ने बताया है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। प्रथम चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है।
प्रथम चरण में 52 जिलों के 115 विकासखण्ड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 902 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इनमें से 22 हजार 915 सामान्‍य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इन केंद्रों पर शनिवार को मतदान होगा। मतदान के दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश रहेगा। श्री सिंह ने कहा है कि मतदाता मतदान करने जाते समय अपना पहचान-पत्र जरूर ले जायें।

No comments:

Post a Comment