प्रेक्षक श्री तिवारी ने किया पोहरी व बैराड़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, June 19, 2022

प्रेक्षक श्री तिवारी ने किया पोहरी व बैराड़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।

 द संस्कार न्यूज 20/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी द्वारा रविवार को तहसील पोहरी एवं बैराड़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पोहरी में अनुविभागीय अधिकारी / रिटर्निंग अधिकारी पोहरी एवं एसडीओपी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही पोहरी नगर परिषद के मतदान केन्द्र क्रमांक 13,14,03,05,08,09,10,11,17 कुल 09 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात जनपद पोहरी के मतदान केन्द्र भटनावर, मालवर्वे, देवरीकलॉ, झिरी, परिच्छा अहीर के मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 143 से 147, 133,134,167,169,126 से 129 एवं 38,39,40 इस प्रकार कुल 17 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। नगर परिषद बैराड के मतगणना स्थल तथा उ.मा.वि. बैराड़ में बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात नगरपरिषद बैराड के मतदान केन्द्र क्रमांक 05,11,14,16,17 का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

No comments:

Post a Comment