द संस्कार न्यूज 20/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़- पहली बारिश ने ही बैराड नगर परिषद की खोखली शान को पूरी तरह से धो कर रख दिया ।
वार्ड नं 11शाखा फील्ड से होकर बरोद रोड तक पूरी गली कीचड़ से लबालब हो गई है।
इस रास्ते से निकलने वाले मजदूर , नन्हे मुन्ने बच्चे भी निकलते है ।
किसी दिन कोई अप्रिय स्थिति भी निर्मित हो सकती है।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी अजीज खान जी का कहना है कि "नगर परिषद के समस्त कर्मचारी निर्वाचन कार्य में लगे हुए हैं"
No comments:
Post a Comment