हल्की बारिश में ही टपकने लगी अस्पताल की छत । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, June 19, 2022

हल्की बारिश में ही टपकने लगी अस्पताल की छत ।

 द संस्कार न्यूज़ 19 जून 2022
न्यूज़ बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी
शिवपुरी। अस्पताल निर्माण कार्य में किस तरह लापरवाही बरती गई है इसका नतीजा आज देखने को मिला। जहां अस्पताल की नई बिल्डिंग में हुए घटिया निर्माण की पोल हल्की ही बारिश में खुल गई। बीते रोज शिवपुरी में बारिश हुई। इस पहली ही बारिश में अस्पताल की छत की ​बिल्डिंग से लीकेज होने लगा। इस लीकेज से अस्पताल में भर्ती मरीज काफी परेशान नजर आए और पलंग को इधर से उधर ​करते हुए दिखे। अस्पताल में निर्माण के समय किसी ने भी सही से ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि छत टपकने लगी।

No comments:

Post a Comment