न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - प्रतिवर्ष जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत वर्षा ऋतु के पहले मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रण करने तथा मच्छरों से होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण की दिशा में विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जाते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिवर एवं मलेरिया सलाहकार डॉ.राजेश वर्मा के निर्देशन में एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक जून से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जिसके चलते शनिवार को जिला अस्पताल पर प्रदर्शनी के माध्यम से अस्पताल पर आए हुए आमजन को मलेरिया व डेंगू से बचाव के संदेश दिए।
इस अवसर पर जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना दीपक जौहरी ने आमजन से अपील की है मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम हेतु अपने घरों के आसपास पानी को जमा न होने दें। घर के पानी के बर्तनों को लगभग 7 दिन में खाली करें व सुखाकर भरे।
बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं, इसी के साथ जिला अस्पताल में लार्वा सर्वे एवं विनिष्ट्रीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में एंबेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक और बीसीसीएफ़ महेश, रियाज, हरगोविंद, पवन सभी का महत्पूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment