तीन आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित । - The Sanskar News

Breaking

Friday, June 24, 2022

तीन आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित ।

द संस्कार न्यूज 25/06/2022
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी अजयपाल उर्फ मुंशी पुत्र शिवराज सिंह यादव निवासी थाना खनियाधाना, बंटी उर्फ कमलसिंह पुत्र गोविंद सिंह राजपूत निवासी ग्राम गल्थुनी थाना छर्च, मोनू पुत्र जगदीश सिंह परमार निवासी ग्राम बांसभेरा चौकी अमोलपठा थाना अमोला को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।

No comments:

Post a Comment