*जिला पंचायत शिवपुरी के करैरा - वार्ड क्रमांक 12 से दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र पांडे उतरे मैदान में* . - The Sanskar News

Breaking

Thursday, June 30, 2022

*जिला पंचायत शिवपुरी के करैरा - वार्ड क्रमांक 12 से दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र पांडे उतरे मैदान में* .

इस नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया अपने चुनाव चिन्ह  पतंग को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं सरल सहज मृदुभाषी  सब के दुख सुख में साथ रहने वाले सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से पहचाने जाने वाले महेंद्र पांडे वार्ड क्रमांक 12 में जनता के समक्ष वोट मांगने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं जहां भी वह जाते हैं जन सैलाब उमड़ पड़ता है टीका फुल माला  पहनाकर बार्ड वासियों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा  है और वह सभी के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है और जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल भी रहा हैजिला पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में चुनावी प्रचार की गतिविधियां अब तेज हो गई हैं। इस वार्ड में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी महेंद्र पांडे भी क्षेत्र में गांव गांव में भी जाकर समर्थकों के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क करने में जुटे है। सुबह से शुरू होकर यह जनसंपर्क शाम तक चलता है। मतदाता भी क्षेत्र में होना भरपुर समर्थक दे रहे हैं। थदरा गांव के रहने वाले महेंद्र पांडे की पत्नी पहले गांव की सरपंच रह चुकी है।*विकास राजा पत्रकार दिनारा 9755046393*

No comments:

Post a Comment