शिवपुरी पुलिस की शराब माफियाओं पर कार्यवाही अबैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपरियों को किया गिरफ्तार ।
///////////////////////////////////
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे शिवपुरी जिले मे अवैध मादक पदार्थों एवं शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे कार्यवाही करते हुये थाना बैराड़ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री एस. एस. मुमताज के नेतृत्व में थाना प्रभारी बैराड़ व्दारा आज दिनांक 4.5.22 को मुखविर सूचना पर से बंजारा मोहल्ला बैराड़ के पास से आरोपी महेंद्र पुत्र खेरू बंजारा उम्र 20 साल निवासी बंजारा मोहल्ला बैराड़ के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनो में एक में 30 लीटर व दूसरी में 30 लीटर कुल 60लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब अबैध रूप से आरोपी अपने पास रखे मिलने से आरोपी से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई है एव अन्य दो आरोपी विजय पुत्र गुलाब बंजारा उम्र 32 साल निवासी बंजारा मोहल्ला बैराड़ से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 7 लीटर एव आरोपी किशन पुत्र बंसी जाटव उम्र 40 साल निवासी मडरका से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 5 लीटर जप्त की गई एव आरोपी महेंद्र बंजारा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय पोहरी पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरी नवीन यादव एवं उनकी टीम उनि अरविंद सिंह चौहन आर. रंजीत रावत ,अमित कुमार रामावतार रावत ,नेहा शुक्ला व धर्म सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment