द संस्कार न्यूज 04/05/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। शाक्य समाज सामूहिक विवाह समिति परीक्षा द्वारा 20 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन मंत्री श्रीमान प्रहलाद भारती जी ने किया और समाज के उत्थान की बात कही ।और सामूहिक विवाह समारोह को बड़वा देने की बात कही ।और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया ।
कक्षा 10वी की बालिका कु .आरती शाक्य पुत्री दाताराम शाक्य ने 90%अंक प्राप्त कर जिले मे दूसरा स्थान प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया । समिति द्वारा बालिका को 1100रुपए नकद पुरस्कार राशि दी गई ।
No comments:
Post a Comment