शिवपुरी के युवाओं ने दिखाया जलवा अपनी टीम को हॉकी प्रतियोगिता में 4 -0 से जिताया - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 20, 2022

शिवपुरी के युवाओं ने दिखाया जलवा अपनी टीम को हॉकी प्रतियोगिता में 4 -0 से जिताया

छत्रपति साहूजी महाराज हाॕकी क्लव शिवपुरी द्वारा हॉकी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इसमें अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे जी,,
कुमारी बबीता राठौड़ जिला मंत्री श्रीमती सिंकू कुशवाह जिला उपाध्यक्ष 
चंद्रा मेहता सह प्रचार मंत्री
श्रीमती नीलम बघेल जिला उपाध्यक्ष महामंत्री महिला मोर्चा,  कुमारी नीतू बाथम जिला मंत्री ,कुमारी राखी यादव प्रभारी गिरीश मिश्रा मामाजी एवं ममता सिंह ग्वालियर उपस्थित थे छत्रपति साहूजी महाराज हॉकी टूर्नामेंट , तात्या टोपे क्रीडा ग्राउंड में आयोजन किया जा रहा है जिसमें ,एंपायर अनामिका तिर्की, कृतिका चंद्रा, विक्रम रघुवंशी जी 
पांचवा हॉकी टूर्नामेंट किए जा रहा है जिसमें हॉकी टीम बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं शिवपुरी की टीम ने 4-0 से अपनी बढ़त बना लिए गुना की टीम को हराकर बढ़त बना लिए ,, दर्शक के रूप में उपस्थित राधिका शिवहरे, अंजली शर्मा, रूबी रजक ,शिवानी जाटव , राधेश्याम धाकड़ ,रामसेवक गुर्जर अन्य  उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment