मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजनान्तर्गत स्थाई पट्टे एवं भू-स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए गए शिवपुरी, 21 - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 21, 2022

मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजनान्तर्गत स्थाई पट्टे एवं भू-स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए गए शिवपुरी, 21

 मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजनान्तर्गत स्थाई पट्टे एवं भू-स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए गए


शिवपुरी, 21 मई 2022/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजनान्तर्गत प्रदेश के 4,226 लाभार्थियों को स्थाई पट्टे एवं भू-स्वामी अधिकार पत्रों के वितरण कार्य का शुभारंभ गत दिनों भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।

लाभार्थियों में जिले के पोहरी तहसील के हितग्राही भी शामिल रहें। एन.आई.सी. शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती द्वारा प्रतीक स्वरूप नगर परिषद पोहरी के वार्ड नम्बर 4 के श्री महेश शाक्य पुत्र श्री लाल शाक्य, श्री अर्जुन शाक्य पुत्र श्री लाल शाक्य एवं वार्ड नम्बर 9 के मोहर सिंह बाल्मीक को योजनान्तर्गत स्थाई पट्टे एवं भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला सहित लाभांवित हितग्राही मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment