देहरदा ईसागढ़ मार्ग का डामरीकरण हुआ प्रारंभ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने लिया प्रमुखता से आमजन को मिलेगी सुविधा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 28, 2022

देहरदा ईसागढ़ मार्ग का डामरीकरण हुआ प्रारंभ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने लिया प्रमुखता से आमजन को मिलेगी सुविधा

 डामरीकरण का कार्य आज से होगा प्रारंभ


कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी करेंगें निर्माण कार्य का शुभारंभ, 8.29 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई, हुए टेण्डर

शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग देहरदा-ईसागढ़ सड़क मार्ग जो कि बीते लंबे समय से बदहाल हालातों में था और इस मार्ग दुरूस्तीकरण को लेकर लगातार कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी प्रयासरत थे इसे लेकर उन्होंने ना केवल मुख्यमंत्री से चर्चा की बल्कि शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होने को लेकर सतत कार्यरत रहे जिसका परिणाम है कि देहरदा-ईसागढ़ के इस मार्ग निर्माण को लेकर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा 8.29 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति कराई और इसके टेण्डर उपरांत निर्माण की शुरूआत भी होने जा रही है यह बदहाल मार्ग अब निर्माण कार्य प्रारंभ होने की स्थिति में आ गया है जिसमें निर्माण कार्य प्रारंभ की शुरूआत आज 25 अप्रैल सोमवार को देहरदा तिराहा पर सायं 4 बजे से की जाएगी जिसका शुभारंभ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा किया जाएगा। 

बता दें कि लंबे समय से देहरदा से ईसागढ़ सड़क मार्ग गड्ढे होने से बहुत खराब हो गया था। जिससे इस मार्ग पर आवागमन में काफी परेशानी होने से इस सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण किए जाने के लिए विभाग से मेरे द्वारा मांग की गई थी। जिस पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की मांग पर इस देहरदा-ईसागढ़ सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण हेतु 8.29 करोड़ की राशि स्वीकृत होकर टेंडर उपरांत अब कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें सभी क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता आमंत्रित हैं। यह शुभारंभ कार्य 25.04.2022 को समय शाम 04 बजे स्थान देहरदा तिराहा से होगा।

No comments:

Post a Comment