15 मई को ब्राह्मण समाज आयोजित करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन। पंजीयन सतत रूप से जारी --- - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 29, 2022

15 मई को ब्राह्मण समाज आयोजित करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन। पंजीयन सतत रूप से जारी ---




शिवपुरी--- ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन शिवपुरी एवं गुना का संयुक्त रुप से 15 मई 2022 रविवार को गायत्री मंदिर गुना में आयोजित होने जा रहा है। 

ब्राह्मण महासभा स. के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा राजकुमार सरैया, पवन भार्गव एवं जिला कार्यक्रम प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर विवाह योग्य विवरण पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसके लिए आयोजक समिति ने तैयारियां  प्रारंभ कर दी है । 

ब्राह्मण समाज के ऐसे युवक-युवती जो विवाह योग्य है के परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। जिसका पंजीयन फार्म जिला कार्यालय हाथी खाना एवं न्यू शिव  कॉलोनी शिवपुरी से प्राप्त किए जा सकते हैं।

 पंजीयन फार्म भरकर मय दस्तावेज 8 मई 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।सम्मेलन को लेकर जिला कार्यालय पर समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी विप्र बंधुओं ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment