पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनि. सुरेश शर्मा दी विदाई ।
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, का.वा. उनि. सुरेश शर्मा, का.वा सउनि. रमेश शर्मा, का.वा सउनि. रामकृष्ण रावत को सेवानिवत्त कर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया तथा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा का. वा. उनि. श्री सुरेश शर्मा को उत्कृष्ट पुलिस सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी देहात निरी. विकाश यादव, थाना प्रभारी महिला थाना निरी. पूनम सविता, थाना प्रभारी फिजीकल उनि. कृपाल सिंह राठौर, थाना प्रभारी यातायात सूबे. रणवीर यादव, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि (रे) बिजेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment