ऋषिकेश में गंगा परिवार की बैठक संपन्न।महा गंगा आरती,श्रद्धांजलि सभा एवं गंगा सफाई कार्यक्रम आयोजित । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, September 7, 2021

ऋषिकेश में गंगा परिवार की बैठक संपन्न।महा गंगा आरती,श्रद्धांजलि सभा एवं गंगा सफाई कार्यक्रम आयोजित ।

द संस्कार न्यूज 08/09/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़ - अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में    किराड़ समाज के राष्ट्रीय धार्मिक संगठन गंगा परिवार द्वारा योग नगरी ऋषिकेश में मां गंगा की गोद में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
5 सितंबर रविवार को गंगा परिवार के कार्यालय कैलाश गेट,मधुबन धाम  पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक  डॉ.मानसिंह राजपूत दादा की अध्यक्षता में एवं दीवान सिंह यादव जी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुई।  इस बैठक में  मां गंगा को निर्मल,अविरल एवं स्वच्छ बनाए रखने, संगठन के विस्तार, ऋषिकेश में गंगा भवन निर्माण संबंधी चर्चा की गई।
 कार्यक्रम में ऋषिकेश, दिल्ली,हाथरस,बुलंदशहर,
धौलपुर, आगरा,दतिया,ग्वालियर,मुरैना,
शिवपुरी आदि शहरों से गंगा परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में पधारे,कार्यक्रम में गंगा परिवार के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ,उपस्थित समस्त अतिथियों एवं गंगा परिवार के कार्यकर्ताओं का गंगा परिवार के संस्थापक डॉ. मानसिंह राजपूत जी एवं गंगा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक दीवान सिंह जी ने भगवा वस्त्र और मां गंगा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए, डॉ. मानसिंह राजपूत जी अपने उद्बोधन में कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें गंगा परिवार के माध्यम से मां गंगा की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है हम सबको प्रयास करना चाहिए कि मां गंगा की सेवा का भाव समाज के प्रत्येक व्यक्ति मैं जाग्रत कर सकें,उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए हर संभव सहयोग की बात कही,इसके बाद गंगा परिवार के संयोजक दीवान सिंह जी ने संगठन की विस्तृत कार्य योजना पेश की उन्होंने  संगठन  के निर्माण से लेकर आज दिनांक तक के किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया,साथ ही भविष्य में कैसे संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी एवं संगठन के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली एवं देश के अन्य शहरों में भी  समाज के लोगों मैं गंगा मां के प्रति सेवा भाव जागृत करने के उद्देश् से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।इसके बाद ऋषि यादव जी ने अपने संक्षिप्त उद्वोधन मैं समस्त कार्यकर्ताओं से मां गंगा की सेवा करने का आव्हान किया,शिवपुरी से पधारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील धाकड़ जी सबसे पहले गंगा भवन निर्माण का प्रस्ताव सभी के समक्ष रखा,इसके बाद गंगा सेवा समिति एवं पर्यावरण सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि शास्त्री जी,बद्रीनाथ धाम के पुजारी जी श्री रमा बल्लभ भट्ट जी  ने कार्यक्रम को संबोधित किया,उन्होंने कहा कि गंगा परिवार के अंदर  गंगा मां के प्रति जो सेवा भाव है वह काबिले तारीफ़ है,उन्होंने अपने अद्वोधन में ऋषिकेश में गंगा परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।  कई शहरों से पधारे पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे, अंत में ब्रजेश यादव जी ने अपने उद्वोधन मैं सभी से अपील की कि मां गंगा की सेवा से जो पुण्य प्राप्त होता है वो संसार के किसी कार्य से नही हो सकता,इसलिए गंगा को अविरल,स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए।  बैठक में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अशोक सिंह यादव जी ,ऋषि यादव जी, सुरेश यादव जी मुरैना, ब्रजेश सेंगर दिल्ली,सत्यभान यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महीपाल यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,कल्याण सिंह वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री,सुनील धाकड़ बछौरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नीरज सिंह राजपूत राष्ट्रीय महामंत्री,पुरुषोत्तम वर्मा जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सुनील राजपूत जी राष्ट्रीय प्रवक्ता, लोकेंद्र सिंह यादव जी मुरैना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,सुखराम धाकड़ जी गौंघारी राष्ट्रीय सह सचिव, बाईस राम धाकड़ जी फतेहपुर राष्ट्रीय सह कार्यालय मंत्री, रिंकू सरपंच मुरैना जिलाध्यक्ष गंगा परिवार,भरत धाकड़ जी पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा परिवार शिवपुरी , एड.अखलेश महादुले जी शिवपुरी महेश धाकड़ जी कोलारस,भानु प्रताप सिंह धाकड़ जी जिला महामंत्री शिवपुरी, दीपक दरगंज जी ऋषिकेश,हजरत धाकड़ जी तहसील अध्यक्ष  कोलारस ।
इसके बाद सत्रुघन घाट पर कोरोना मैं मृत समाज बंधुओं की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर एक भंडारे का आयोजन किया गया,शाम को 7 बजे से सत्रुघ्न घाट पर  समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भव्य,मनोहारी महा गंगा आरती का आयोजन हुआ।
6सितंबर को सुबह व्रह्ममुहर्त में सोमवती अमावस्या के अवसर पर सभी गंगा परिवार के सदस्यों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ लिया।कार्यक्रम में पधारे समस्त कार्यकर्ताओं के रुकने,खाने का प्रबंध गंगा परिवार द्वारा निःशुल्क दर्शन महाविद्यालय ऋषिकेश में गंगा जी के किनारे  किया गया।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने गंगा परिवार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं है संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिवपुरी से पधारे राष्ट्रीय महामंत्री कल्याण सिंह वर्मा जी ने किया।कार्यक्रम के  अंत मैं आभार सत्यभान यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया।

No comments:

Post a Comment