खरई उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नदारद, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है समय पर इलाज। - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 2, 2021

खरई उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नदारद, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है समय पर इलाज।

खरई उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नदारद, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है समय पर इलाज। किसी भी जनप्रतिनिधि का नहीं है इस ओर ध्यान।

सरकार एक तरफ तो गांव से गरीब तक को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ गांव में मरीज इलाज के लिए और गर्भवती महिलाएं टीके लगवाने के लिए परेशान हैं। 
वर्तमान में खरई उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ अनिल भारती जी 2 दिन से अनुपस्थित हैं जिसके कारण मरीजों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है उप स्वास्थ्य केंद्र खरई। 
आख़िर कैसे पूरी होगी स्वास्थ्य योजनाएं?? 
👉ज़ी हम बात कर रहे हैं उप स्वास्थ्य केंद्र खरई की जहां लोगों को ना तो बैठने के लिए टेबल हैं और ना ही पीने के लिए पानी! डिलीवरी वाली प्रसूताओं को ना तो समय पर चाय मिलती है ना भोजन ऐसे ही उनकी छुट्टी कर दी जाती है। आख़िर कब तक ये सब चलता रहेगा?

No comments:

Post a Comment