विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रवर्तिका अभियान को लेकर किया जा रहा सर्वे । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 16, 2021

विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रवर्तिका अभियान को लेकर किया जा रहा सर्वे ।


द संस्कार न्यूज़ 17/09/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

बैराड. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रान्त के अभियान प्रवर्तिका का सर्वे नगर ईकाई बैराड द्वारा किया गया mission towards her dignity  सार्वजनिक स्थलों पर महिला शौचालय व सेनेटरी नैपकीन वेडिंग मशीन की स्थिति पर सर्वेक्षण किया जा रहा है । इस अभियान में शामिल नगर मंत्री प्रशांत शर्मा , नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा , नगर उपाध्यक्ष कपिल शर्मा , सहमंत्री सुजीत शर्मा , देवेंद्र कुशवाहा कार्यकारिणी सदस्य , अमित व्यास , रामकुमार जी , गिर्राज टोरिया ,रवि शाक्य  , एवं अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । सर्वे के अन्तर्गत  टीम द्वारा बताया गया कि प्राइवेट स्कूलो का रिजल्ट अच्छा है लेकिन एवं अन्य स्थलों की स्थिति सामान्य है लेकिन शासकीय स्कूलों की स्थिति इस सर्वे के अन्तर्गत काफी बेकार बतायी गई है हायर सेकेंडरी बैराड के सर्वे पर पता चला कि वहाँ बाथरुम , टॉयलेट की सफाई ही नहीं की जाती । इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस स्टेशन , सरकारी दफ्तर , अस्पताल का निरीक्षण भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।।

No comments:

Post a Comment